प्रतिबंधित पशुओं व पशुओं का अवैध कटान कर खुलेआम बेचा जा रहा मीट 

प्रतिबंधित पशुओं व पशुओं का अवैध कटान कर खुलेआम बेचा जा रहा मीट 

हापुड़ 
थाना बाबुगढ़ क्षेत्र के गांव आरिफपुर सरावनी में चौकी से चंद कदमों की दूरी पर प्रतिबंधित पशुओं व पशुओं का अवैध कटान करनें वाले मीट तस्कर खुलेआम पशुओं का अवैध कटान कर मांस सप्लाई किया जा रहा है!  प्रतिबंध पशु व पशुओं का अवैध कटान करने  वाले तस्कर पशुओं के मीट को पिकअप गाड़ी  भरकर वेध करने के लिए मीट बेचने वाले व्यापारियों की दुकान पर सप्लाई कर देते हैं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी दुकानों पर पिकअप गाड़ी से सप्लाई किए जा रहे मीट की जांच करना भी मुनासिब नहीं समझते अवैध कटान करने वाले तस्कर गोवंश की हत्या कर गोवंश का मीट तो नहीं बेच रहे, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी  लाइसेंस की फीस के नाम पर हर माह लाखों रुपए मीट विक्रेता से सुविधा शुल्क के रूप में ले लेते हैं ! वहीं थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव आरिफपुर सरावनी में चौकी से चंद कदमों की दूरी पर प्रतिबंधित पशुओं या पशुओं का  अवैध कटान कर बेचे जा रहे मीट की पुलिसकर्मी जांच करना भी मुनासिब नहीं समझते कि पिकअप गाड़ी भरकर मीट कहां से आ रहा है जबकि मीट फैक्ट्री से आने वाला मीट फ्रीजर की गाड़ी में आता है! जिस पर फैक्ट्री से मीट की रशीद भी होती है! परंतु बाबुगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आरिफपुर सरावनी में खुलेआम प्रतिबंधित पशुओं का मीठ बेचा जा रहा है! इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा पिकअप गाड़ी में भरकर की जा रही वेध या अवैध मीट की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी !