मत पेटियों में बंद हुआ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला,,किसके सर सजेगा जीत का सेहरा, 

मत पेटियों में बंद हुआ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला,,किसके सर सजेगा जीत का सेहरा, 

जिला प्रशासन पूरी तरह रहा मुस्तैद
 

रमेश बाजपेई 
रायबरेली।लोकसभा निर्वाचन 2024 का चुनाव रायबरेली में संपन्न हुआ। कुछ बूथों पर ईवीएम खराब खोने की सूचनाओं मिली थी जिसे जिला प्रशासन ने समय रहते सही कर दिया। वही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा था। बता दें रायबरेली लोकसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें लगी हैं क्योंकि रायबरेली कांग्रेस का गढ़ रहा है और इस बार कांग्रेस से राहुल गांधी मैदान में रहे,तो भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार में मंत्री स्थानीय नेता दिनेश प्रताप सिंह को दूसरी बार मैदान में उतारा था। मजेदार बात यह है कि रायबरेली में लगातार कांग्रेस का ही डंका बजता चला आ रहा है इस बार मतदाताओं ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है यह 4 तारीख को ही पता चल पाएगा। मतदान सकुशल शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से लगा रहा। जिसके लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील तथा सामान्य बूथों पर पहुंचकर लगातार निरिक्षण कर रहे थे। यही नहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देश पर  मतदान सकुशल संपन्न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में दिखा और लगातार सचल दस्ते की रूप में बड़े अधिकारी चुनाव प्रक्रिया पर नजर बनाए रखे हुए थे।इस तरह जनपद में 6 बजे तक शांति पूर्ण मतदान समाप्त हो गया था।