अब खेकड़ा बाईपास से भी दिल्ली जा सकेंगे लोग ,मीतली रजवाहे पर मंडौला तक काली सडक निर्माण शुरू

अब खेकड़ा बाईपास से भी दिल्ली जा सकेंगे लोग ,मीतली रजवाहे पर मंडौला तक काली सडक निर्माण शुरू

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।क्षतिग्रस्त होने के साथ गड्ढों में तब्दील हो चुके मीतली रजवाहा मार्ग पर नई काली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिसका कस्बे के साथ क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

मीतली रजवाहा मार्ग दिल्ली जाने आने को खेकड़ा का बाईपास मार्ग है। इससे दिल्ली की दूरी भी 7 से 8 किमी कम होती है। गांव देहात क्षेत्र के लोग तो खेकड़ा के जाम से बचने के लिए इसी मार्ग से दिल्ली आते जाते हैं।खेकड़ा के भी ज्यादातर लोग इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं, लेकिन काफी दिनों से यह मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ गड्ढों में तब्दील बना हुआ था। कुछ गड्ढे तो एक-एक फिट से भी ज्यादा गहरे हो चुके थे  जिससे वाहनों की तो बात अलग, लोगों का इस पर पैदल चलना भी दुश्वार बना हुआ था। क्षेत्र की इस ज्वलंत समस्या को उजागर किया जाता रहा,तब जाकर विभाग सक्रिय हुआ। अब मार्ग पर नई काली सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। यह सड़क खेकड़ा से मंडोला दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे तक बनेगी। सड़क बनने से कस्बे के साथ क्षेत्र के मुबारिकपुर, निरोजपुर, फिरोजपुर, फखरपुर, गोठरा, घिटौरा आदि गांवों के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। सडक बनते ही खेकड़ा के जाम से बचते हुए 15 मिनट में ट्रोनिका सिटी और 30 मिनट में दिल्ली पहुंच जाया करेंगे। एसडीएम ज्योति शर्मा का कहना है कि, मीतली रजवाहा मार्ग क्षेत्र की जरूरत है। इसका तेजी से निर्माण पूरा कराया जाएगा।