चित्रकूट -राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चित्रकूट योग वैलनेस सेंटर के तहत् 

चित्रकूट -राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चित्रकूट योग वैलनेस सेंटर के तहत् 

योगासन एवं प्रणायाम के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए किया अभ्यास।

             

उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी के मिशन निदेशक,आयुष सचिव सुखलाल भारती ,एवं आयुर्वेद निदेशक प्रो.पी.सी.सक्सेना वा मुख्य विकास अधिकारी 

सुश्री अमृतपाल कौर (C.D.O.) निर्देशन में तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.नीरेन्द्र बहादुर सिंह व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.आशुतोष तिवारी के मार्गदर्शन में संचालित योग वेलनेस सेंटर लोढवारा/बनकट चित्रकूट के योग प्रशिक्षक-महेश श्रीवास ने एवं योग सहायक-आनंद बिहारी शर्मा के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु नागरिकों को सूर्य नमस्कार योगासन व प्राणायाम का अभ्यास कर उसकी उपयोगिता,और योग करने से शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया।