जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई ग्राम पंचायत सचिव अभिमुखीकरण कार्यशाला

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई ग्राम पंचायत सचिव अभिमुखीकरण कार्यशाला

योजनाओं की सही जानकारी से ही विकास सम्भव - जिलाधिकारी

वित्तीय नियमों के पालन में लापरवाही क्षम्य नहीं

बेहतर कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित

अपने मन में पशु-पक्षियों के प्रति करूणा तथा उत्तरदायित्व का भाव रखें

सभी पंचायत भवनों में लगाएं फलदार पौधे

ब्यूरो रिपोर्ट 

सहारनपुर, 

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ग्राम पंचायत सचिव अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं की सही जानकारी से ही विकास सम्भव है। उन्होने विकास की मूल अवधारणा में संवेदनशील नागरिक होने के साथ-साथ कुशलतापूर्वक योजनाओं एवं वित्तीय नियमों की जानकारी प्राप्त करने के लिए सचिव ग्राम पंचायत को बडे ही मार्मिक तरीके से अभिप्रेरित किया। उन्होने बेजुबान पशु-पक्षियों के प्रति करूणा तथा उत्तरदायित्व का भाव पैदा करने के साथ-साथ सचिव ग्राम पंचायतों का आवाहन किया कि भीषण गर्मी के अवसर पर गौ-आश्रय स्थलों पर पानी चारा इत्यादि की व्यवस्था अत्यन्त सजग होकर की जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत के स्तर पर कार्यरत सचिव ग्राम पंचायत को शासन का मुख्य दर्पण बताते हुए निर्देशित किया कि विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सबसे गरीब व्यक्ति की पात्रता को वरीयता प्रदान करके किया जाए। 

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि वित्तीय नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी विकास की धुरी है इनकेे बिना ग्रामीण क्षेत्रों का विकास संभव नहीं है। अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ईमानदारी से भलीभांति निर्वहन करें। बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होने सभी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत भवनों में फलदार पौधों का रोपण किया जाए। 

मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए ग्राम पंचायत सचिवों को नियमानुसार कार्य कर जन सरोकार से जुडी गलत शिकायतों के प्रवाह को रोकने का आवाहन किया। उन्होने जन सरोकार से जुडी हुई समस्त योजनाओं की गम्भीरता पर प्रकाश डालते हुए निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी दिशा निर्देशों को आत्मसात करके, योजनाओं का सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। 

जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा द्वारा कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) एवं पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 द्वारा भी कार्यशाला को सम्बोधित किया गया। 

कार्यशाला के प्रथम सत्र में ग्राम पंचायत विकास योजना के सम्बन्ध में जिला परियोजना प्रबन्धक विजय यादव ने विस्तार पूर्वक प्रस्तुतिकरण कर ग्राम पंचायत विकास योजना के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी दी। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के योजना सहायक/लेखाकार ओम प्रकाश वर्मा ने वित्तीय नियमों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। तृतीय सत्र में सन्दीप कुमार, जिला स्वच्छता सलाहाकार, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) ओ0डी0एफ प्लस के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबन्धन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। 

इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन जिला स्वच्छता सलाहाकार श्री देव भास्कर पाण्डेय द्वारा किया गया।