बिजली लाइन से निकली चिंगारी, दो किसान की लाखों रुपए की गन्ना फसल में लगी आग

बिजली लाइन से निकली चिंगारी, दो किसान की लाखों रुपए की गन्ना फसल में लगी आग

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के किसानों की लाखों रुपये कीमत की फसल बिजली लाइन से निकली चिंगारी के कारण जलकर राख हो गई। किसानों ने एसडीएम से फसल की क्षतिपूर्ति कराने की मांग की है।

कस्बे के मोहल्ला अहिरान के रहने वाले किसान कंवरपाल व श्रीपाल की कृषिभूमि सुन्हैड़ा मार्ग पर है। दोनों ने करीब दस बीघा गन्ना फसल बोई हुई थी। कंवरपाल की कृषि भूमि के ऊपर से उच्च क्षमता की बिजली लाईन गुजरी हुई है। सोमवार को लाईन से तेज स्पार्किंग के साथ चिंगारी निकली, जिससे गन्ना फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। 

इस दौरान आग ने श्रीपाल की गन्ना फसल को भी चपेट में ले लिया। आग तभी शांत हुई जब दोनों किसानों की समूची गन्ना फसल जल गई। पीड़ित किसानों के मुताबिक, जली गन्ना फसल की कीमत चार लाख से अधिक की है। उन्होंने एसडीएम से जली फसल का क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलवाने की मांग की है।