मृत लावारिस शव को व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने अपनाकर करवाया दाह संस्कार
चौहान गुट सदैव गरीब, बेसहारा, लावारिस की मदद करने में सबसे आगे-एसके सोनी प्रदेश मीडिया प्रभारी
चौहान गुट व्यापार मंडल कहता नहीं हैं करके दिखाता हैं-जीसी सिंह चौहान
रायबरेली। गरीब बेसहारा असहायों की सदैव मदद करने वाला उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने एक बार फिर एक लावारिस शव को अपनाकर जहां पहले उसका इलाज करवाया वही इलाज के बाद मौत होने पर उसका विधि विधान से दाह संस्कार भी करवाया। जिसकी सभी ने सराहना की। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा संगठन सदैव गरीब असहायों सहित व्यापारियों के शोषण में सदैव मदद के लिए आगे रहता है, जनपद ही नहीं प्रदेश के किसी भी कोने में एक फोन के बाद चौहान गुट उनकी टीम सदैव मदद के लिए पहुंचती है। एक बार फिर डलमऊ क्षेत्र के लावारिस शव को अपनाने के बाद लोगों ने चौहान गुट टीम की सराहना करते नजर आये। जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को डलमऊ पुलिस ने रोड किनारे पड़े एक युवक को बीमार देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व उनकी टीम को लगी तो तत्काल प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे जहां उस लावारिस युवक की इलाज की जिम्मेदारी उठाई लेकिन युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 3 दिन इंतजार करने के बाद युवक का कोई परिजन सामने नहीं आया तो चौहान को टीम के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने अपने टीम के साथ लावारिस शव को दाह संस्कार ग्रह में ले जाकर उसका विधि विधान से दाह संस्कार करवाया। श्री चौहान ने कहा कि मैं और मेरी टीम सदैव गरीब बेसहारा सहित व्यापारियों के हित में कार्य करती चली आ रही है और आगे भी लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के आदेश पर लिखित शव को चौहान गुट को सुपुर्दगी में सौपा गया, जिसके बाद मा. अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा एम्बुलेंस की मदद से शव को दाह संस्कार ग्रह पहुँचाया और उसका अंतिम संस्कार करवाया। इस मौके पर उनके साथ महामंत्री मो . उमर युवा जिला अध्यक्ष अरविंद चौधरी, शिवभोला शर्मा सहित प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी मौजूद रहे।