पुलिस द्वारा धनतेरस, दीपावली त्योहारों के दृष्टिगत ग्राहक सेवा केन्द्रों के आसपास की संघन चेकिंग
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में धनतेरस, दीपावली व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु सम्बंधित क्षेत्राधिकारी के निकट प्रयवेक्षण में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा गरूड़ वाहिनी चेकिंग दस्ता द्वारा सभी थाना क्षेत्रों के शहरी/ग्रामीण ग्राहक सेवा केन्द्रों/बैंकों/वित्तीय संस्थाओं के आसपास सतर्कता से प्रभावी चेकिंग की जा रही है एवं संदिग्घ व्यक्तियों/वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार पूछताछ कर गलत पाये जाने पर विधिक कार्यवाही करायी जा रही है ।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों की एण्टी रॉमियो टीम/महिला बीट अधिकारी द्वारा महिलाओं/ बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक करते हुये उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत बाजारों/प्रमुख चौराहों/कस्बों/सर्राफा बाजारों इत्यादि स्थानों पर भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुये लगातार प्रभावी चेकिंग की जा रही है ।
जनपद की कुल 23 अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर 04 जिकजैग बैरियर, सीसीटीवी कैमरे, समुचित प्रकाश की व्यवस्था कर 24*7 राउण्ड ओ क्लॉक चेकिंग करायी जा रही है । शहर क्षेत्र में कुल 21 स्थानों पर पुलिस बल लगाकर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है । आज के ग्राहक सेवा केन्द्रों/बैंकों/वित्तीय संस्थाओं के चेकिंग अभियान में कुल 36 गरूड़ वाहिनी दस्तों द्वारा बैकों की 180 शाखाओं,130 ग्राहक सेवा केन्द्रों पर चेकिंग की गयी है ।