रटौल में नाले के निर्माण में अनियमितता के आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रटौल में नाले के निर्माण में अनियमितता के आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर ।रटौल में सब्जी मंडी के समीप चल रहे नाले के निर्माण में अनियमितता के आरोप के साथ ही ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और उच्च अधिकारियों से जांच कराने की मांग की ।

रटौल में सब्जी मंडी के समीप रटौल लोनी मार्ग को जोड़ने वाला रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा है,जिसके दोनों और नाले का निर्माण कराया जा रहा है,इसके अलावा ईदगाह के समीप जलभराव की समस्या बनी हुई है,जिसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है | ग्रामीणों का आरोप है कि,ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण में घटिया सामग्री लगायी जा रही है,वहीं नाले का निर्माण सही प्रकार से नहींं किया जा रहा है |

बताया कि, ईदगाह के समीप जलभराव की समस्या लगातार बनी हुयी है,शासन द्वारा रटौल नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए बजट जारी कर दिया गया है,ग्रामीणों का आरोप है कि, बजट का सही प्रयोग नहींं किया जा रहा है | ठेकेदार घटिया सामग्री लगाकर कार्य कर रहे हैं,जिसकी जांच होनी चाहिए |इस मौके पर डा०बाबू खान,युनूफ, अनीस,आरिफ,शकील आदि अनेक लोग मौजूद रहे |