नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे युवक का ग्रामीणों ने किया स्वागत
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर | फरवरी माह में पूना में हुई नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में खैला के युवक नें एक गोल्ड और तीन सिल्वर मेड़ल जीतकर जिले और गांव का नाम रोशन किया था ,मंगलवार को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने युवक का भव्य स्वागत किया।
पूना में 22 फरवरी से नेशनल रोइंग चैंम्पियन का आयोजन किया गया था, जिसमें खैला के अक्षत तंवर पुत्र ओमवीर सिह ने एक गोल्ड और तीन सिल्वर मेड़ल जीतकर जिले और गांव का नाम रोशन किया था | अक्षत तंवर नेशनल ही नहींं इन्टरनेशनल में भी पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं | मंगलवार को जब वह खैला गांव पहुंचे ,तो ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया,जहां लोगो को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिह ने कहा कि, बागपत की धरती पर खिलाड़ियों की भरमार है,यहां के बच्चे देश विदेश मे अपना परचम लहरा रहे हैं,वहीं ग्रामीण क्षैत्र के युवाओं मे लगातार बढोतरी हो रही है |
इस मौकें परशुराम शंकर,जिला अध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर,सत्यव्रत आर्य,युवा जिलाध्यक्ष शंशाक मलिक, प्रदीप मंडार बली,विनोद तंवर आदि मौजूद थे।