चित्रकूट-अवैध गांजा के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार।
चित्रकूट: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जांच अभियान के दौरान आपरेशन नारकोस के तहत चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस द्वारा दो अन्तर्राजीय गांजा तस्कर को 8 किलो 610 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की जांच अभियान के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 के निर्माणाधीन टीन सेड के पास दो व्यक्ति अपना बैग व झोला लिए बैठे दिखे। संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनों से पूछताछ की तो बताया कि उनके पास बैग व झोले में गांजा है, जो वह लोग उडीसा से लेकर आए हैं। पकडे गए आरोपियों अनिल कुमार निवासी ग्राम इटोरा के पास से 4 किलो 890 ग्राम तथा संदीप कुमार निवासी ग्राम बनाडी के पास से 3 किलो 720 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली कर्वी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक राजेंद्र कुमार, आरक्षी सुशील कश्यप, लालू कुमार यादव, अरुण कुमार पाल, राजकीय रेल पुलिस थानाध्यक्ष संजीव कुमार, आरक्षी अमित कुमार, मानवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।