हाथरस में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलानः मतदान केंद्र को 4 किलोमीटर दूर स्थानांतरित करने पर गुस्सा, धरना शुरू
अनिल चौधरी
हाथरस । सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बासदत्ता और लालगढ़ी के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है। इन लोगों ने स्कूल के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि उनके गांव के मतदान केंद्र को बदल दिया है और अब उन्हें 4 किलोमीटर दूर मतदान के लिए जाना पड़ेगा। इसलिए वह चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। सादाबाद क्षेत्र के दो गांव बासदत्ता और लालगढ़ी का बूथ पहले यहीं के परिषदीय स्कूल में था, लेकिन अब इन दोनों गांव का मतदान केंद्र यहां से चार किलोमीटर दूर गढ़ी नौकस में कर दिया है। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने बैनर लगाकर चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया और गांव में परिषदीय स्कूलों के बाहर धरना देकर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से अब तक इसी गांव में उनका मतदान केंद्र था, लेकिन इस बार मतदान केंद्र को बदल दिया गया है।इससे उन्हें चुनाव में काफी परेशानी होगी। अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान
यदि अब प्रशासन ने मतदान केंद्र को नहीं बदला और इसी स्थान पर नहीं किया तो वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि वह 4 किलोमीटर दूर मतदान करने नहीं जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि वह इस मामले से अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।