पत्नी की मौत के मामले में न्याय को दर-दर भटक रहा है पति

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

पत्नी की मौत के मामले में न्याय को दर-दर भटक रहा है पति

पत्नी की मौत के मामले में न्याय को दर-दर भटक रहा है पति

- पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप

- क्षेत्राधिकारी पर भी सुनवाई न करने का आरोप

- चार लोगों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

थानाभवन- पत्नी की मौत के मामले में पति न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। आरोपितों की गिरफ्तारी न होने के चलते पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगा चुका है। क्षेत्राधिकारी के पास चल रही जांच में पीड़ित ने सुनवाई न करने का आरोप लगाया है।

थाना गढ़ी पुख़्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी अरुण पुत्र नरेंद्र ने बताया कि थाना गढ़ी पुख्ता पर 8 अप्रैल 2024 को उसके साले अमित कुमार पुत्र राजेश उर्फ़ भूरा गांव गोमतीपुर आदर्श मंडी ने अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाकर मेरे भाई मनोज पुत्र नरेंद्र, राहुल पुत्र नरेंद्र एवं नीतू पत्नी राहुल व समुद्री पत्नी नरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में बताया गया कि मृतक गीता का जेठ मनोज गीता के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था। जिसकी कई बार पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे प्रताड़ित किया एवं उसके साथ बार-बार मारपीट की गई। तहरीर के अनुसार गीता छत के पंखे से लटकी हुई मिली थी। इसके बाद गीता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान गीता की मौत मेरठ सुभारती में हुई थी। अब गीता के पति अरुण ने आरोप लगाया कि थाना गढ़ी पुख्ता पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की गई है। आरोपित खुले घूम रहे हैं और उसे धामकी देकर परेशान कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक से उन्होंने शिकायत की थी। जिसमें थानाभवन क्षेत्र अधिकारी के यहां उसे मंगलवार को बयान के लिए बुलाया गया था। उसके द्वारा दिए गए लिखित बयान के बावजूद भी क्षेत्राधिकारी के द्वारा इसकी शिकायत का कागजी खानापूर्ति के चलते निस्तारण कर दिया गया। अब मृतक गीता के पति ने पुलिस पर आरोपितों से मिले होने का आरोप लगाया है। गीता के पति का कहना है कि वह न्याय के लिए भटक रहा है। जबकि आरोपित पैसे के बल पर खुलेआम घूम रहे हैं। अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह पलायन कर लेगा।