मानवता भलाई कार्य कर मनाया गया शाह मस्ताना जी का 131 वां जन्म दिवस
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली। सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक साईं बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के 131वें जन्मदिन का पावन भंडारा मंगलवार शाम देश-विदेश में साध-संगत द्वारा बड़ी श्रद्धा भावना, उल्लास, उमंग, जोश व मानवता भलाई कार्य करके मनाया गया।
इस कार्यक्रम में संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत से रूबरू हुए और साध-संगत को साईं बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के पाक व पवित्र अवतार दिवस की बधाई दी और खुशियों से सराबोर किया।
इस दौरान भंडारे के अवसर पर दो नए मानवता भलाई कार्यो का आगाज हुआ ,जिससे मानवता भलाई कार्यो का कारवां बढ़कर 146 पर पहुंच गया हैं। इन कार्यो में 145वें कार्य के रूप में देश की पुरातन विरासत यानी हवन सामग्री या घी द्वारा वातावरण को शुद्ध करने के तहत सुबह-शाम अपने-अपने घरों में एक या एक साथ 17 घी या तेल के दिये जलाएंगे, का नया कार्य शुरू किया गया। जिसको करने की समस्त साध-संगत ने एक साथ हाथ खड़े करके व धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर प्रण लिया। इस कार्य की सर्वप्रथम शुरुआत ने बरनावा स्थित शाह सतनाम जी आश्रम में 9 दिए प्रज्वलित कर बाद में शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, शाह सतनाम जी धाम सिरसा व शाह मस्ताना जी धाम सिरसा में लगाए जाएंगे और ये दिये अखंड ज्योत की भांति हमेशा जलते रहेंगे।