एफएसटी, एसएसटी टीमों द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर चलाया गया सघन चैकिंग अभियान

एफएसटी, एसएसटी टीमों द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर चलाया गया सघन चैकिंग अभियान

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता

एटा। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सूचित किया है कि मा0 आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्रों में एफएसटी, एसएसटी को एक्टिव कर दिया गया है। टीमों द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद में चार विधानसभाएं (103-अलीगंज, 104-एटा, 105-मारहरा, 106-जलेसर) अवस्थित हैं, जिसमें प्रत्येक विधानसभा में एफएसटी, एसएसटी, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो विविंग टीम कार्यरत हैं, जो निर्वाचन से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। आयोग की मंशानुसार सम्पूर्ण जनपदभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है। 
जनपद में तृतीय चरण के तहत एटा लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा एटा सदर, मारहरा में 07 मई को एवं चतुर्थ चरण के तहत लोकसभा फर्रूखाबाद की अलीगंज विधानसभा में 13 मई को मतदान होगा।