माता शाकम्भरी देवी के जयकारों से गुंजायमान हो रही शिवालिक घाटी
- होली मेले में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की अपार भीड़
बेहट (सहारनपुर) सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में लगने वाले होली मेले में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे माता शाकभरी के जयकारों से समुची शिवालिक घाटी गुंजायमान हो रही है। मंदिर व्यवस्थापक आतुल्य प्रताप राणा द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं मजबूत रूप से की गई है।
शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित सिद्ध पीठ श्री शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में श्रद्धा का सैलाब उमड रहा है। बुधवार को भी होली मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने घंटों लाइनों में लगकर पहले बाबा भूरादेव के दर्शन किये और बाद में सिद्धपीठ पहुंचकर माता शाकंभरी देवी के दर्शन किये। श्रद्धालुओं ने माता को प्रसाद चढ़ा कर मनोकामना मांगी। कुछ श्रद्धालु तो लेट लेट कर माता के दरबार में पहुंच रहे हैं जिनकी आस्था देखते ही बनती है। भक्तों द्वारा लगाए जा रहे माता शाकंभरी के जयकारों से संपूर्ण माहौल भक्ति रस में डूबा नजर आ रहा है। परिक्षेत्र मैं स्थित अन्य मंदिरों पर भी पहुंचकर श्रद्धालु धर्म लाभ उठा रहे हैं और श्रद्धालुओं द्वारा विशाल भंडारों का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालु भारी संख्या में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। श्रद्धालु मेले का भी जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं। खासकर महिलाएं व बच्चे मेले में जमकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। मंदिर व्यवस्थापक एवं मेला आयोजक आतुल्य प्रताप राणा द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं मजबूत रूप से की गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। मेला होली पर्व तक चलेगा जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।