साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा व समाज सेवी सौरभ को मिला राष्ट्र गौरव सम्मान
सुलतानपुर:धराधाम इंटरनेशनल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में रॉयल हेरिटेज होटल अयोध्या में पाठ्य पुस्तक लेखक, कवि, साहित्यकार सर्वेश कान्त वर्मा सरल और सौरभ मिश्र विनम्र को राष्ट्र गौरव सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ सौरभ पाण्डेय मानद कुलपति एवं प्रमुख धराधाम इंटरनेशनल ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूजा निगम मिसेज क्वीन आफ एशिया यूनीवर्स मंचासीन रही।
विदित हो कि सर्वेशकान्त वर्मा सरल रामरती इंटर कॉलेज द्वारिकागंज सुल्तानपुर हिन्दी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। ये स्वयं ही शिक्षण कार्य में इतनी रुचि लेते हैं जो कालेज समय के बाद भी एक घंटे मुफ्त शिक्षा दिया करते हैं। जिसके परिणामस्वरूप कई ऐसे छात्र हैं जो हिंदी बिषय में बहुत अच्छे मार्ट हासिल किए हैं। छात्र इनका आदर भी करते हैं। इनकी लिखी हिंदी की पाठ्य पुस्तकें यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में नगीन प्रकाशन के माध्यम से पढ़ाई जा रही हैं। समाज सेवा क्षेत्र में सौरभ मिश्र अध्यक्ष कटका क्लब सुलतानपुर ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है।जो आये दिन समाज हित में कार्य करते हैं।
इन दोनों प्रतिभाओं को उनके बिषय क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए विदित हो कि सर्वेशकान्त वर्मा उत्कृष्ट योगदान देने राष्ट्र गौरव सम्मान सम्मान से समलंकृत किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दे रही 15 प्रतिभाओं को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर भूपेंद्र नाथ वर्मा प्रबंधक रामरती इंटर कॉलेज, कांति सिंह, राज बहादुर राना, शीतला प्रसाद पांडेय, रमेश चंद्र नंदवंशी, राजकुमार मिश्र, पवन माधव यादव, नफीसा खातून, अशुकावि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु, बृजेश वर्मा, डॉ राम प्यारे प्रजापति, दिनेश प्रताप सिंह चित्रेश जैसी प्रतिभाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दिया।