डा विकास कुमार शर्मा के द्वारा उदघाटन के बाद मां भगवती जागरण में जय माता दी' के जयकारों के साथ रात भर झूमते रहे भक्त
अनिल चौधरी
-आयोजकों ने फो.अ. सेंटर के डायरेक्टर को चांदी का मुकुट, फूलमाला व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया
-मां के आंचल में आने के बाद हर व्यक्ति सभी दुखों से दूर हो जाता है : डाँ विकास
हाथरस। शहर के आगरा रोड के लाला नगला में पुलिस चौकी के पास स्थित प्राचीन माता पथवारी मंदिर पर भक्तों की ओर से मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इसमें भजन सुनकर श्रद्धालु रात भर झूमते रहे। सुबह छह बजे प्रसाद वितरण के साथ ही जागरण संपन्न हुआ। कमेटी के आयोजकों ने फॉकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ विकास कुमार शर्मा को इस देवी जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां की ज्योति प्रज्ज्वलित कर हाथरस शहर के फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर व युवा समाज सेवी डा. विकास कुमार शर्मा ने किया। विकास कुमार शर्मा ने कहा कि मां के आंचल में आने के बाद हर व्यक्ति सभी दुखों से दूर हो जाता है, जो सच्चे मन से मां के दरबार में आता है, उसका बेड़ा पार हो जाता है। यदि हम सच्चे मन से मां की पूजा करें तो मां हमें इस भवसागर से पार ले जा सकती है। हमेशा दूसरों की भलाई के लिए प्रयास करने चाहिए। जागरण में माता का अलौकिक शृंगार, पंच मेवे का प्रसाद, फूलों की होली, इत्र वर्षा के कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान देवी जागरण के कमेंटी सदस्यों ने फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ विकास कुमार शर्मा को चांदी का मुकुट पहनाकर व पटका प्रतीक चिन्ह देकर जोशीला स्वागत किया गया। उन्होंने सभी आयोजको का धन्यवाद प्रकट किया। इस दौरान लाला का नगला पुलिस चौकी प्रभारी अमित मलिक व श्री नर नारायण सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी बौ. प्रशांत शर्मा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजकों में भाजपा के पूर्व विस्तारक अंकित गौड़, अमन गौड़, कृष्णा पंडित, सीमा शर्मा, गोपाल वाष्र्णेय आदि के अलावा भक्तों की भारी भीड़ रहीं।