खनन माफिया के हौसले बुलंद खेतों के बना डाले तालाब

अधिकारी बने मूकदर्शक, तेजी से फल फुल अवैध मिट्टी खनन का कारोबार

खनन माफिया के हौसले बुलंद खेतों के बना डाले तालाब

खनन माफिया के हौसले बुलंद बेखौफ खोद कर ले जा रही मिट्टी

अधिकारी बने मूकदर्शक, तेजी से फल फुल अवैध मिट्टी खनन का कारोबार

खनन माफिया के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं खनन विभाग मूर्ख दर्शक बनकर यह सब देख रहा है। धरती का सीना चीर कर खनन माफिया लाखों रुपए का राजस्व को चूना लगा रहे हैं इस कार्य में दिन रात 50 ट्रैक्टर ट्राली लगी हुई है जो दिन भर और रात भर मिट्टी की अवैध खनन कर रही है । सूत्रों की माने तो इनका एक गिरोह इस तरह सक्रिय है कि कासकर की मिट्टी निकालने के बाद मैड की कटाई इस कदर करते हैं कि दूसरा कासकर भी मजबूरी में अपने खेत की मिट्टी निकलवाने के लिए विवश हो जाए। बहुत से खेतों को खनन माफियाओ ने खोद खोद कर तालाब बना डाले है लेकिन हकीकत तो यह है अधिकारी खनन माफियाओं पर करवाही करने से कतराते है आखिर कोन है इनका जिम्मेदार जो धरती का सीना चीर का चांदी काट रहे है और अधिकारी अनजान है । 

कस्बे से 2 किलोमीटर दूर मुल्लापुर और कुतुब गढ़ के जंगलों में खनन माफिया दिन रात मिट्टी खुदाई कर कस्बे के बीच पलोट में बेखौफ डाल रहे है । मिट्टी खनन की खबर प्रशासन तक नहीं है ऐसे में प्रशासन की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।