सदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने किया सुसाइड, माता पिता दोनों है नेत्रहीन, इसी साल किया था इंटर पास
अनिल चौधरी
हाथरस । गेट कोतवाली क्षेत्र के नगला अलगजी में एक युवती ने सुसाइड कर लिया। परिवार के लोग उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती के माता-पिता दोनों नेत्रहीन हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगजी की निवासी रामनरेश की 19 वर्षीय बेटी अर्चना ने देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। रामनरेश और उनकी पत्नी मुकेशदेवी दोनों नेत्रहीन हैं। रामनरेश मथुरा कलेक्ट्रेट में कर्मचारी हैं। मृतका अर्चना उनके घर में बड़ी बेटी थी और उसने इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। रामनरेश का एक छोटा बेटा भी है और वह इस समय कक्षा सात में पढ़ रहा है। परिवार के लोगों ने जब अर्चना को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा तो उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को लेकर पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। इधर, बताते हैं कि इस युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और परिवार के लोगों को इस पर आपत्ति थी। कल भी परिवार के लोगों ने इस युवती को इस युवक से फोन पर बातचीत करते हुए देख लिया था। इसी बात को लेकर घर वालों ने डांटा था, जिसके बाद युवती ने फांसी लगा ली।