नरसडा ग्राम सभा में आपदा राहत चौपाल लगा लोगों को किया जागरूक
ब्यूरो वेद प्रकाश मिश्र
सुलतानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा नरसडा वलीपुर पंचायत भवन पर आपदा राहत चौपाल का कार्यक्रम किया गया।यह कार्यक्रम एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जहां कार्यक्रम में एसडीएम के पहुंचने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार अग्रहरी और पत्रकार संजय ने फूलों का गुलदस्ता देकर एसडीएम का स्वागत, सम्मान किया। वही साथ आए लेखपाल संघ अध्यक्ष संतराम यादव का भी ग्राम सभा के लोगों ने स्वागत और सम्मान किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत लेखपाल संघ अध्यक्ष संतराम यादव ने की और उन्होंने लोगों को आपदा के समय में कैसे अपने आप को सुरक्षित करना है इस विषय में पूर्णता जानकारी दी। वहीं एसडीएम विदुषी सिंह ने चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक रहने के लिए कहा की आने वाले कुछ ही दिनों में गर्मी का समय है जिसमें आगजनी की घटनाएं बहुत होती रहती हैं। उस समय आफत की स्थिति में कैसे आप और अपने परिवार के सदस्यों को एवं अपने घर के पालतू पशुओं को कैसे बचाया जा सकता है इस विषय में लोगों को जागरूक किया। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि किन-किन कारणों से अगर व्यक्ति की दैनिए स्थिति में मृत्यु होती है तो शासन की तरफ से कितनी कितनी आपदा राहत राशि परिवार को दी जाती है। जैसे अग्निकांड या सर्पदंश पानी में डूबने आदि कारणों के बारे में लोगों को बताया। एसडीएम ने बचाव के कई उपाय बताते हुए कहा की सावधानी ही बचाव है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कि हम कैसे अपने कार्य और व्यवहार से स्वयं और अपने परिवार के लोगों को भी बचा सकते हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार, रामकुमार ,राहुल दुबे एवं ग्राम सभा के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।