नगर पालिका का 2024-25 के लिए 77 करोड़ 59 लाख का बजट हुआ पास
न.पा.बोर्ड ने श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हेतु पीएम मोदी एवं सीएम योगी का धन्यवाद प्रस्ताव किया पारित
सुल्तानपुर। मंगलवार को नगर पालिका सभा कक्ष में नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राम जन्मभूमि परिसर अयोध्या धाम में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर लोकार्पण हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया। इसके अलावा किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी,पूर्व पीएम नरसिंहराव,पूर्व मुख्यमंत्री बिहार कर्पूरी ठाकुर एवं हरित क्रांति के जनक कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित किए जाने पर ध्वनिमत से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। सदन द्वारा पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल को उत्तर प्रदेश नगर निकाय निर्वाचन 2023 में समस्त 199 नगर पालिका परिषद में सुल्तानपुर नगर पालिका को 11वें स्थान पर सर्वाधिक मतों से विजय होने पर माल्यार्पण कर बधाई दी गई।