पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार
बेहट(सहारनपुर) नशीले पदार्थों की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशा का कारोबार करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद की है,पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है।
बुधवार को कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान दो व्यक्तियों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ग्राम दाउदपुर के बस स्टैंड पर चेकिंग कर रही थी तभी उन्हें दो लोगों पर शक हुआ जो ग्राम पानसर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने इन दोनों को रोक कर उनकी तलाशी ली तो वसीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम रिढी मोहिउद्दीनपुर थाना बेहट के पास से 8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई जबकि सलमान पुत्र यासीन निवासी ग्राम रीढी मोहिउद्दीनपुर के पास से 7 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद की है। कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि वसीम के ऊपर पहले से ही थाना बेहट में चार मुकदमे दर्ज हैं और सलमान के ऊपर भी थाना बेहट में चार मुकदमे पहले से दर्ज हैं पुलिस ने उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय में पेश कर किया है।