बहसूमा पुलिस की नाक में चोरों ने किया दम दें रहे  खुली चुनौती

बहसूमा पुलिस की नाक में चोरों ने किया दम दें रहे  खुली चुनौती

बहसूमा पुलिस की नाक में चोरों ने किया दम दें रहे  खुली चुनौती

चौथी बार ट्यूबवेलों पर चोरी होने से किसानों में गुस्सा

बहसूमा। बहसूमा पुलिस चोरों के आगे बेबस नजर आ रही है कस्बे व क्षेत्र में ट्यूबवेल सामान चोर ट्यूबवेलों को निशाना बना रहे हैं। पहले भी कई बार ट्यूबवेलों पर चोरी कर चुके हैं चोर कुछ एक चोरियों को छोड़ दें लेकिन अधिकांश मामलों में पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। कई कई बार ट्यूबवेलों पर चोरी कर चुके हैं यह चोर लेकिन आज तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है। बता दें कि बहसूमा  कस्बे के जंगल व चौकी क्षेत्र में ट्यूबवेल चोरी की घटनाओं ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है बृहस्पतिवार रात्रि मौडकला में ट्यूबवेल सामान चोरों ने आधा दर्जन ट्यूबवेलों में स्टार्टर,केवल  चोरी कर लिया और फरार हो गए। जब तक पुलिस एक चोरी पर फोकस कर रही है तब तक चोर दूसरी ट्यूबवेलों को निशाना बना कर फरार हो जा रहे हैं। पिछले महीनों की बात करें तो बहसूमा में व क्षेत्र में ट्यूबवेल सामान चोरों ने कई कई बार ट्यूबवेलों पर चोरी की है और बहसूमा पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए रणनीति ही बना रही है। उधर कस्बा वासी व क्षेत्रवासी भी पुलिस की गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। किसानों का कहना है गांव मौडकला के जंगल में आधा दर्जन ट्यूबवेलों से चोर केवल व  स्टार्टर चोरी कर ले गए पिछले महीनों में ट्यूबवेलों में  केवल, सिंचाई उपकरण चोरी होने की यह चौथी वारदात है। लेकिन पुलिस इस बीच किसी वारदात में न तो आरोपीयों की  गिरफ्तारी कर पाई है और ना ही कोई चोरी किया गया सामान बरामद कर पाई है। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश है। रविन्द्र पुत्र नबाब सिंह आदि किसानों ने बताया कि उनकी ट्यूबवेल से चौथी बार चोरी हुई है। अन्य किसानों का कहना है कि उनकी ट्यूबवेलों से भी  तीन बार सामान चोरी हो चुका है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि पुलिस टीम को चोरों की धरपकड़ के लिए लगाया गया है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सरकारी ट्यूबवेल को भी बनाया निशाना

ट्यूबवेलों पर सामान चोरों ने गांव मोड के जंगल में लगी सरकारी ट्यूबवेल पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया और केवल स्टार आदि सामान चोरी कर फरार हो गए।