एनडीआरएफ टीम ने सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर, तहसील कर्मियों सहित अधिवक्ताओं ने भी सीखे नायाब तरीके

एनडीआरएफ टीम ने सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर, तहसील कर्मियों सहित अधिवक्ताओं ने भी सीखे नायाब तरीके

खेकड़ा।एनडीआरएफ गाजियाबाद की टीम ने मंगलवार को तहसील सभागार में आपदा से बचाव एवं सुरक्षा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया, जिसमें अधिवक्ताओं कर्मचारियों ने बचाव के तरीके सीखे।

एनडीआरएफ की टीमें लगातार मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम से जन- जागरूकता अभियान चला रही हैं। इसके तहत मंगलवार को गाजियाबाद शाखा के तत्वाधान में तहसील सभागार में आपदा से बचाव के लिए सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित किया गया। एनडीआरएफ टीम के ललित कुमार ने भूकंप से बचाव के तरीके, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु को निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिग और मूविंग के तरीके व आग से बचाव की तकनीक, रस्सी से बचाव के तकनीक,अग्निशमन यंत्र का उपयोग कैसे करें, सड़क सुरक्षा, हीट स्ट्रोक से बचाव समेत विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। 

इस दौरान एसडीएम ज्योति शर्मा, तहसीलदार वर्तिका श्रीवास्तव, बार अध्यक्ष रामेश्वर दयाल पंवार समेत अधिवक्ताओं और तहसीलकर्मियों ने भी बचाव के गुर सीखे और प्रशिक्षण को जनसाधारण के लिए भी उपयोगी बताया।