टीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल, एक चिकित्सक, उसे भी दूसरे स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया जाता है!
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | टीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक चिकित्सक और एक फार्मेसिस्ट, कैसे हो कस्बावासियों व दर्जनों गांव के मरीजों की देखभाल | इतना ही नहीँ, इन दोनों की दूसरे स्थानों पर भी ड्यूटी लगा दिए जाने से
अस्पताल बंद भी रह जाता है | टीकरी टाऊन के लोगों ने स्टाफ बढ़वाने की मांग की है।
इससे पूर्व कस्बा वासियों ने डीएम बागपत एवं सीएमओ बागपत से भी शिकायत कर स्टाफ बढ़वाने की मांग कर चुके हैं, किंतु अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने से रोष बढने लगा है। कस्बावासी शिवकुमार, सुरेंद्र, विजय आदि ने बताया कि, सीएचसी पर प्रतिदिन 70 से अधिक मरीज आते हैं, जबकि सूजती, टीकरी, बराल, गांगनौली आदि गांवों के मरीज यहाँ आधी अधूरी सुविधा और स्टाफ की कमी के चलते निजी चिकित्सकों के यहाँ जाना बेहतर समझते हैं |