शहीद भगत सिंह शूटिंग वालीवाल प्रतियोगिता, शास्त्री क्लब बना विजेता
प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने की जरूरत : डॉ अनिल आर्य
संवाददाता मनोज कलीना
बड़ौत | नगर के दलीप विहार में चल रही दो दिवसीय तृतीय शहीद भगत सिंह शूटिंग वॉलीवाल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ ,जिसमें यूपी शास्त्री क्लब की टीम विजेता बनी।
बता दें कि, इस प्रतियोगिता में बीस टीमो ने भाग लिया था, जबकि फाइनल मुकाबला यूपी शास्त्री क्लब व फुगाना की टीमो के बीच हुआ। कांटे के संघर्ष के बाद शास्त्री क्लब 25-23 के अंतर से जीत हासिल कर विजेता बना।
समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि रालोद नेता डॉ अनिल आर्य ने नकद धनराशि व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ,खेल प्रतिभाएं अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। प्रतिभाओं को तलाश कर तराशने की जरूरत है।
इस अवसर पर संयोजक अंकित चौहान, प्रबंधक शिवकुमार, ओमसिंह राठी, नरेंद्र, मेधाव्रत आर्य,अनुराग तोमर,अक्षय शिकारी,संदीप बालियान, सन्नी तोमर, विनीत खोखर, कपिल, विजय, विकास तोमर, आदेश, दीपक, राहुल, राजा, बोबी, वंश, रोहित, विनीत साकेत, गगन तोमर, दीपू मलिक, विकास तोमर आदि मौजूद रहे।