गन्ना बेच कर लौट रहे किसान पर घात लगाए बैठे युवकों ने किया हमला, मोबाइल व नकदी छीनी

गन्ना बेच कर लौट रहे किसान पर घात लगाए बैठे युवकों ने किया हमला, मोबाइल व नकदी छीनी

पुलिस को आते देख बाइक छोड़ हुए फरार

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। घात लगाकर बैठे युवकों ने गन्ना डालकर किसान पर लाठी डंडों से हमला | मोबाइल व जेब से नकदी निकाली | वहीं पुलिस को आता देख एक बाइक छोड हुए फरार |

असारा निवासी सादिक पुत्र भूरा ने दोघट थाने पर दी तहरीर में बताया कि, उसका भाई साकिर ट्रैक्टर ट्राली से टीकरी के एक कोल्हू पर गन्ना बेचकर वापिस अपने गांव आ रहा था, जैसे ही वह टीकरी निवासी कृष्णपाल के नलकूप के सामने आया ,तो वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे ककड़ीपुर निवासी मोहित,उसकी बुआ का लड़का विकास निवासी बड़ौत, प्रथम, विकुल, अंकुश निवासी सूजती तथा एक अज्ञात युवक ने उसपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। ये सभी लोग दो बाइक व एक स्कूटी पर सवार होकर आए थे। उसकी जेब से उसका मोबाइल व 2500 रूपए भी निकाल लिए। 

सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपियों में से एक नामजद अपनी बाइक वहीं मौके पर ही छोड़ भागे। इंस्पेक्टर दोघट किरनपाल सिंह ने बताया कि, मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है नामजद आरोपी शीघ्र पकड़ लिए जाएंगे।