पांच दिवसीय स्काउट व गाइड शिविर का भव्य शुभारंभ , समाज और राष्ट्र सेवा के लिए योगदान का आह्वान

पांच दिवसीय स्काउट व गाइड शिविर का भव्य शुभारंभ , समाज और राष्ट्र सेवा के लिए योगदान का आह्वान

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।चौधरी चरण सिंह इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन की बीएड छात्राओं के लिए पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का शुभारंभ निर्देशक डॉ संजीव आर्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके एवं ध्वजा फहराकर किया l

इस दौरान बीएड छात्र स्काउट गाइड गाइड में आज प्रथम दिन स्काउट गाइड का इतिहास स्काउट गाइड की प्रतिज्ञाएं टेकियों एवं नियमों का ज्ञान  कराया गया l कॉलेज निदेशक डॉ संजीव आर्य ने कहा कि, छात्राओं को स्काउट गाइड शिविर में अनुशासन, संयम ,देश सेवा तथा परोपकार सहित दया , इमरजेंसी के तात्कालिक उपाय आदि का प्रशिक्षण जीवनभर काम आने वाली शिक्षाएं व ट्रेनिंग से राष्ट्र के लिए उल्लेखनीय योगदान करने की बात कही। बताया कि, सफलता पूर्वक प्रशिक्षण लेने पर स्काउट गाइड की तरफ से जो प्रमाण पत्र मिलेगा , वह गवर्नमेंट की सेवा में अत्यंत आवश्यक रहेगा l

इस मौके पर स्काउट गाइड के संयुक्त राज्य सचिव सचिन शर्मा ने संपूर्ण स्काउट गाइड शिविर का संचालन किया साथ ही राहुल सिंह,मनोज जोशीया, अंकित मलिक, ओमपाल पूनिया, जीएस तोमर, अमर सिंह, हिमांशी तोमर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे