माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आगाज, किया मार्च पास्ट, लगाई रेस
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत । नगर के माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आगाज किया गया।शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन बिजेंद्र कुमार जैन तथा प्रधानाचार्य निशांत कुमार ने मशाल जलाकर किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने सदन के अनुसार मार्च पास्ट किया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
प्रथम दिवस खेल महोत्सव में विभिन्न प्रकार की दौड़ को शामिल किया गया। शॉट पुट, हाई जंप,रिले रेस,100 मीटर रेस, 200 मीटर ,400 मीटर, 800 मीटर ,1500 मीटर रेस आदि को कराया गया, जिसमें चारों सदनों के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।