भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष पद पर राममेहर तोमर मनोनीत, 26 को उत्तराखंड की राजधानी घेराव की घोषणा
संवाददाता राहुल राणा
दोघट |बामनौली गाँव में आयोजित भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने जनपद बागपत के जिलाध्यक्ष पद पर राममेहर तोमर की नियुक्ति की घोषणा करते हुए 26 नवंबर को उत्तराखंड की राजधानी के घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया |बैठक की अध्यक्षता बाबा मोहर सिंह व संचालन वीरेश तोमर पूर्व प्रधान ने किया |
राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि, यूपी ही नहींं उत्तराखण्ड सरकार भी किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीन है, जिसके लिए राजधानी के घेराव का कार्यक्रम रखा गया है |इस अवसर पर सुरेन्द्र सिह पूर्व प्रधान राजेन्द्र नेताजी सोनू माया राजू तोमर सिरसली वृजवीर प्रधान हरिओम शर्मा मास्टर अजय रामकुमार चौधरी जितेन्द्र ठेकेदार रामफल आदि उपस्थित रहे |