खतौली चीनी मिल ने इस सत्र के लिए भी भुगतान किया शुरू, 8 नवंबर तक का 35 करोड़ रुपया गन्ना समितियों को भेजा

खतौली चीनी मिल ने इस सत्र के लिए भी भुगतान किया शुरू, 8 नवंबर तक का 35 करोड़ रुपया गन्ना समितियों को भेजा

संवाददाता राहुल राणा

दोघट।  खतौली शुगर मिल ने नए पेराई सत्र का 35 करोड़ रूपए का  भुगतान समितियों पर भेजा गया है। पहले भी खतौली चीनी मिल द्वारा मेरठ व सहारनपुर मंडलों में पड़ने वाली अन्य गन्ना मिलों में सर्वप्रथम भुगतान किया गया है।

चौगामा क्षेत्र का गन्ना खरीद कर रही दौराला, भैंसाना, किनौंनी, मलकपुर, रमाला, मंसूरपुर चीनी मिलों में जहां भैंसाना, किनौनी, मलकपुर मिलों पर किसानों के गन्ने का अभी भी गत पेराई सत्र का बकाया भुगतान रुका है ,वहीं खतौली चीनी मिल ने नए पेराई सत्र का 8 नवंबर तक का 35 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों की गन्ने समितियों पर भेज दिया है। 

खतौली चीनी मिल के गन्ना महा प्रबंधक कुलदीप राठी, सहायक गन्ना महा प्रबंधक राजकुमार तोमर ने गन्ना किसानों को इसकी जानकारी दी ,तो किसानों के चेहरों पर खुशियां छा गई। गन्ना महाप्रबंधक कुलदीप राठी ने बताया कि, गत पेराई सत्र का सबसे पहले भुगतान कर दिया गया था। इस पेराई सत्र में 28 अक्तूबर को गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल शुरू की गई थी ,31 अक्तूबर को मिल में पेराई शुरू हो गई थी ,जिसका 8 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का 35 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों के लिए भेज दिया गया है।