कोल इंडिया मैराथन दौड में ढिकोली के अभिमन्यु ने जीता गोल्ड़ मेडल, गांव गौरवान्वित, करेगा भव्य स्वागत

कोल इंडिया मैराथन दौड में ढिकोली के अभिमन्यु ने जीता गोल्ड़ मेडल, गांव गौरवान्वित, करेगा भव्य स्वागत

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर । ढिकोली के आर्मी मे तैनात युवक ने रांची में हुई कोल इंडिया मैराथन में 10 किलोमीटर दौड में भाग लेकर गोल्ड़ मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया । ग्रामीण युवक के स्वागत की तैयारी में लगे हैं।

रांची में 11 फरवरी को कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से एक कोल इंडिया मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें आर्मी के जवान और ढिकोली निवासी अभिमन्यु ढाका पुत्र राजकुमार ने 10 किलोमीटर मैराथन में भाग लिया और गोल्ड़ मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया। जब ये सूचना ग्रामीणों को पता चली, तो गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी और अभिमन्यु के परिजनों को शुभकामनाएं देने वालो का तांता लग गया ।गांव में हर्ष के माहौल में बोलते हुए ग्राम प्रधान संदीप ढाका ने कहा कि, ढिकोली फौजियों का गांव है।इस गांव में हर एक युवा देश सेवा करना चाहता है और देश के लिए कुछ विशेष करना चाहता है । गांव के युवको ने अभिमन्यु के आने पर स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है।