बाल कटाने गया नाबालिग हुआ लापता
चांदीनगर । मंसूरपुर गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिग घर से बाल कटवानें की बोलकर गया, लेकिन शाम तक जब घर नही लौटा । इस दौरान परिजनों ने काफी तलाश की, कोई पता नहीं चलने पर थाना चांदीनगर में तहरीर दी है।
गांगनौली निवासी हनी राठी पुत्र रविश अपनी ननिहाल में मंसुरपुर गांव में रहकर पढाई कर रहा है तथा बड़ागांव के स्यादवाद जैन अकेडमी मे कक्षा आठ का छात्र है। रविवार 12 बजे घर से बाल कटवाने को कहकर गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। थाना चांदीनगर में गुमशुदगी की तहरीर देते हुए तलाश करने की मांग की है।