नवनिर्वाचित रेवेन्यू बार एसोसिएशन कार्यकारिणी ने ली शपथ
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत। तहसील परिसर में आयोजित समारोह में रेवेन्यू बार एसोसिएशन कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा सभी को साथ लेकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।
मुख्य अतिथि बार काउंसिल के अध्यक्ष विनोद गोड की मौजूदगी में शपथ ग्रहण आयोजित किया गया। अध्यक्ष पद पर चौ रामकुमार सिंह महामंत्री अमरपाल सिंह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार,पुस्तकालय मंत्री रविंद्र कुमार, महासचिव शैलेंद्र सरोहा, वरिष्ठ सदस्य विनीत कुमार, यशपाल, सदस्य पद पर रविंद्र कुमार, वीरेंद्र शर्मा,अशोक कुमार, रोहित कुमार रहे।
एल्डर कमेटी के सदस्य ओमपाल सिंह ने कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन एड धर्मवीर सिंह ने किया। विशिष्ट तिथि के रूप में एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह, तहसीलदार अमरचंद वर्मा रहे। समारोह में सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान आनंद पाल तोमर, विनोद मान,अश्वनी शर्मा, अक्षय, पुष्पेंद्र, पवन कुमार, दीपक राठी आदि रहे।