दीपावली पर सजे बाजारों में जिलाधिकारी ने खरीदी मोमबत्ती व दिवले

ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बडौत | दीपावली त्यौहार पर बाजार की रौनक और घर में कुछ नया लाने का शगुन की परंपरा का निर्वहन आम जनमानस की तरह जब जिले के मुखिया यानि जिलाधिकारी भी करें ,तो निश्चित रूप से व्यापारी वर्ग में नवीन उत्साह का संचार और समाज के हर छोटे बड़े तबके में भी अपने जरूरी काम छोड़कर त्यौहारी शगुन के लिए बाजार की ओर कदम सहज ही बढने लग जाते हैं |
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज न केवल बड़ौत शहर का आधिकारिक निरीक्षण किया, बल्कि बाजारों में दीपक विक्रय करने वाले से नगद धनराशि देकर दीपक खरीदे | इस दौरान जिलाधिकारी ने 365 दिन तक जलने वाली मोमबत्ती भी मार्केट से खरीदी ,जो प्रतिदिन एक घंटा जलाने से 365 दिन जलेगी | इस दौरान खरीदारी करते हुए जिलाधिकारी ने विक्रेताओं को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली के दीपक हर घर को प्रकाश से जगमग करें ।