जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना स्थल का भ्रमण ,4 जून को लख्मीचंद पटवारी कॉलेज में होगी काउंटिंग

जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना स्थल का भ्रमण ,4 जून को लख्मीचंद पटवारी कॉलेज में होगी काउंटिंग

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली जनपद बागपत की छपरौली ,बड़ौत व बागपत विधानसभा सीटों के लिए लिए खेकड़ा के लख्मीचंद पटवारी डिग्री कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का जिला मजिस्ट्रेट तथा जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सहित पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने भ्रमण किया। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर बैरिकेडिंग व्यवस्थाओं सहित व्यवस्थाओं का जायजा लिया‌।

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे सहित सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत इंतजाम हैं। जिला मजिस्ट्रेटों ने निर्देश दिए कि, बैरिकेडिंग मजबूत तरीके से की जाए और आवागमन वाले स्थान पर बड़े साइनेज बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा, 4 जून को मतगणना होगी, जिसमें मतगणना एजेंट व मतगणना कार्मिक आएंगे।


जिलाधिकारी ने कहा, मतगणना की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है ,जिसमें समस्त तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। इसबीच जो अभी अपूर्ण हैं, उन्हें समय अंतर्गत पूर्ण कर लिया जाएगा।  मतगणना वाले दिन यानि 4 जून को सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत इंतजाम रहेंगे तथा कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना पास के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकेगा ।इस अवसर पर एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा ,एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी आदि भी उपस्थित रहे।