पंद्रह दिन के अंदर बकाया भुगतान और गन्ना मूल्य ₹450 प्रति कुंतल नहींं हुआ, तो आंदोलन के लिए तैयार

पंद्रह दिन के अंदर बकाया भुगतान और गन्ना मूल्य ₹450 प्रति कुंतल नहींं हुआ, तो आंदोलन के लिए तैयार

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। गांगनौली गांव में आयोजित किसानों की बैठक में गन्ने का बकाया भुगतान कराए जाने एवं गन्ना भाव 450 रुपए प्रति कुंतल घोषित कराए जाने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि , किसानों की समस्याओं का समाधान समय पर नहीं कराया गया ,तो आंदोलन शुरू करेंगे।


गांगनौली गांव में पूर्व प्रधान धर्मेंद्र राठी के आवास पर किसानों की बैठक में आरोप लगाया गया कि, सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। अभी भी गन्ना मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपए का बकाया भुगतान अटका हुआ है। गन्ना मिलें बकाया भुगतान नहीं दे रही हैं, जबकि सरकार द्वारा नए पेराई सत्र का गन्ना भाव भी अभी तक घोषित नहीं कराया गया है।  


कहा गया कि, यदि सरकार मिल मालिको पर दबाव बनाती, तो अब तक बकाया भुगतान हो चुका होता, लेकिन सरकार ही ,किसानों की समस्याओं पर गंभीर नहीं है। किसानों ने चेतावनी दी कि, यदि 15 दिन के अंदर गन्ना मिलों द्वारा किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान न दिलाया गया ,तो वे आंदोलन शुरू करेंगे। बैठक में जसबीर राठी, मास्टर वेदप्रकाश, राजबीर, नरेंद्र, ओम सिंह, सत्यवीर, किरण सिंह, रामपाल, संजीव राठी आदि मौजूद रहे।