शादी समारोह में नव दंपति को पौधा भेंट करते हुए पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प

शादी समारोह में नव दंपति को पौधा भेंट करते हुए पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बागपत, मेरठ |शादी के पवित्र बन्धन में बन्धे नव दम्पति को पर्यावरण संस्था आँखें के संरक्षकों ने पौधा भेंट किया तथा शादी की प्रत्येक वर्षगांठ पर पौधा रोपण की अपील की ।


ग्राम राली चौहान  में सनातन पद्धति से सम्पन्न हुए शादी समारोह में सामाजिक संस्था आँखें द्वारा संचालित विवाह संस्कार में पौधारोपण संस्कार अभियान के तहत आँखें के संरक्षक विकास बड़गुर्जर ने शादी के पवित्र बन्धन में बन्धे नवदम्पति अनन्या,सुपुत्री सतपाल निवासी राली चौहान मेरठ एवं सुनील कुमार  सुपुत्र बीरपाल सिंह निवासी पिचौकरा बागपत को पौधा भेंट कर शादी की प्रत्येक वर्ष गाँठ पर पौधा रोपण कराने का संकल्प दिलाया। पौधा प्राप्त कर एवं पौधारोपण का संकल्प लेकर उत्साहित नव दम्पति ने कहा कि,वह पर्यावरण के प्रति सजगता का संकल्प लेकर अत्यन्त आनंद की अनुभूति कर रहे हैं।


समाजसेवी विकास बड़गुर्जर ने कहा कि, वृक्षों के अंधाधुंध कटान से वातावरण अत्यन्त प्रभावित है। मौसम चक्र में असंतुलन है, जो भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। पृथ्वी पर उत्पन्न होने वाले भावी संकट के समाधान के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है।इस अवसर पर पूर्वी ,अमित कुमार, गीता , रचना , प्रदीप , अमित , मदन सैन, सुवि कुमार, प्रवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।