होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में मरीजों को डेंगू और मलेरिया की दी गई दवाएं
गंदे पानी से मलेरिया व स्वच्छ पानी से पनपते हैं डेंगू के मच्छर, सफाई व ढक कर रखें
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। दाहा गांव में दिल्ली से आए चिकित्सकों ने होम्योपैथी शिविर लगाकर डेंगू, मलेरिया आदि के मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाएं वितरित की।
चौगामा क्षेत्र में मिल रहे डेंगू बुखार के मरीजों के चलते दाहा गांव में चिकित्सकों ने होम्योपैथी चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर में 210 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई तथा डेंगू जैसे बुखार से बचाव की जानकारी दी गई। शिविर प्रभारी डाक्टर सुधीर तोमर ने बताया कि, डेंगू बुखार के चलते शरीर में अधिक कमजोरी आ जाती है तथा अधिकांश मरीजों की प्लेट्स गिरने की शिकायत मिलती है ,इसी स्थिति में होम्योपैथी दवाइयां अधिक कारगर सिद्ध होती हैं।
शिविर में मरीजों को दवाएं देकर बताया कि, अपने घरों एवं आसपास कहीं भी पानी न रुकने दें। पानी रुकने से जहां गंदे पानी पर मलेरिया का मच्छर पनपता है ,तो स्वच्छ पानी पर डेंगू का मच्छर पनपता है।इस मौके पर लेब टैकनीशियन नरेश कुमार, विपिन राणा, डाक्टर विवेक राणा, प्रदीप गुप्ता, डाक्टर यशपाल राणा आदि मौजूद रहे।