गढ़ गंगा कार्तिक मेले में जिला पंचायत अधिकारियों व ठेकेदार के अवैध वसूली से परेशान नहीं पहुंच रहे व्यापारी

गढ़ गंगा कार्तिक मेले में जिला पंचायत अधिकारियों व ठेकेदार के अवैध वसूली से परेशान नहीं पहुंच रहे व्यापारी

तीन दिन बाद है मुख्य स्नान जादूगर झूले में सर्कस के व्यापारी नहीं पहुंचे मेले में

गढ़मुक्तेश्वर

गढ़ गंगा कार्तिक मेले में व्यापारियों का जिला पंचायत अधिकारी व ठेकेदार मिलकर शोषण करते हैं ! व्यापारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है ! जिला पंचायत के ठेकेदार जिला पंचायत के अधिकारियों के संरक्षण में दुकान लगाने वाले व्यापारी सर्कस लगाने वाले व्यापारी झूला लगाने वाले व्यापारियों से जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित की गई जिला परिषद के द्वारा निर्धारित तय बजरी रकम से दबंगई के बल पर मोटी रकम वसूलकर उनका शोषण करते हैं!

शोषण से परेशान झुला व्यापारी, सर्कस व्यापारी,जादू का खेल दिखाने वाले जादूगर, मुख्य स्नान के तीन दिन शेष रहने के बावजूद भी गढ़ गंगा कार्तिक मेले में नहीं पहुंचे ! इस बार गढ गंगा कार्तिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सर्कस, झूला, जादू के खेल से महरूम रहना पड़ेगा !जबकि बच्चे महिला बुजुर्ग झूला सर्कस और जादू की ओर दौड़कर मेले की रौनक बढ़ाते हैं ! जिला पंचायत के अधिकारी व ठेकेदार इस बार भी मेले में प्रशासन के द्वारा निर्धारित लिस्ट लगाने के लिए तैयार नहीं है ! जिला प्रशासन में किस सेक्टर की जमीन किस रेट बेची जाएगी इसी का फायदा उठाकर जिला पंचायत के अधिकारी व जिला पंचायत का ठेकेदार मेले में आने वाले व्यापारियों का का शोषण करते हैं !