बच्चों की गृह आधारित देखभाल में प्रशिक्षित आशा कार्यकर्त्रियों को मिले प्रशिक्षण प्रमाणपत्र

बच्चों की गृह आधारित देखभाल में प्रशिक्षित आशा कार्यकर्त्रियों को मिले प्रशिक्षण प्रमाणपत्र

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।आशा कार्यकर्त्रियों के छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल के लिए आयोजित प्रशिक्षण के प्रथम बैच का सफलता पूर्वक समापन हो गया। प्रशिक्षित आशाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

सीएचसी पर आशा कार्यकर्ताओं को होम बेस्ड यंग चाइल्ड केयर प्रोग्राम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण तीन सप्ताह तक बैच बनाकर चलता है। इसके दूसरे बैच का प्रशिक्षण आज सम्पन्न हो गया। सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने प्रशिक्षित आशाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए। प्रशिक्षण अधिकारी डा मीना ने बताया कि, अब प्रशिक्षित आशा, प्रसव के पश्चात् देखभाल ,माता का स्वास्थ्य, स्तनपान, बच्चे की आवश्यक देखभाल, परिवार नियोजन,बच्चों में बीमारी की देखभाल ,बीमारी के लक्षणों की शीघ्र पहचान 15 माह तक करेंगी। 

इस दौरान प्रशिक्षण सहयोगी बीसीपीएम शशि चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी रहीसुद्दीन, सविता देवी, एलएचवी कुसुम ने सहयोग दिया।