रमपुरा कौन में हुआ दंगल का आयोजन
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव रमपुरा कौन में दंगल का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी,रस्सा कसी,लकी ड्रॉ जैसे कई खेलों का आयोजन किया गया कबड्डी में कजरी टीम ने मारी बाजी लकी ड्रॉ की व्यवस्था रमपुरा कौन प्रधान पति बहादुर सिंह ने की थी जिसमें इंट्री फीस 100रू रखी गई जिसमें कई गांव के लोगों ने भाग लिया जिसमें पहला ईनाम साइकिल, दूसरा ईनाम रेंजर साइकिल, पंखा, बालीबाल,बैडमिंटन,रखा गया l दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक बाबूराम पासवान,डीके मिश्रा, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, और संत महापुरुष रहेl इस मेले में अहम भूमिका निभाने वाले रहे रमपुरा कौन प्रधान पति बहादुर सिंह व समस्त कार्यकर्ता रहे और सभी संत महापुरुषों द्वारा आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गयाl