कांवड़ यात्रा में भंडारे की तैयारी सहित ब्राह्मण महासभा ने आगामी कार्यक्रमों के लिए मांगा सक्रिय सहयोग

कांवड़ यात्रा में भंडारे की तैयारी सहित ब्राह्मण महासभा ने आगामी कार्यक्रमों के लिए मांगा सक्रिय सहयोग

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की एक बैठक में जातीय एकता, संगठन की मजबूती, आपसी भाईचारा तथा आने वाले महीनों में प्रचार प्रसार एवं समाज हित में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक राजपाल शर्मा वात्सायन द्वारा की गई संचालन सुशील शर्मा उपाध्यक्ष द्वारा किया गया 


 बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा आने वाले समय में एक पत्रिका का विमोचन, भगवान महादेव कावड़ मेले में योगदान भंडारा ,समाज की एकजुटता,गांव गांव में भ्रमण कार्यक्रम आदि को लेकर विचार व्यक्त किए गए ।बैठक में उपस्थित अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के उत्तर प्रदेश सचिव इंजी लोकेश वत्स ने भी अपने विचार व्यक्त किए ,जिसमें ऐसी कोर कमेटी की बैठक का आयोजन सभी जिलों में करने, गांव-गांव तक समाज को एकसूत्र में बांधने तथा जिलों में आए सभी नए अधिकारियों का सहयोग अपने समाज के लिए लेते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ समाज को दिलाने, संस्था के प्रचार प्रसार को देश प्रदेश में बढ़ाने के लिए आग्रह किया। 

लव कुश मंदिर बालैनी के महंत श्री अनंत गिरी महाराज द्वारा भी अपना आशीर्वाद देते हुए समाज में सद्भावना बनाए रखने का आह्वान किया।बैठक में योगेश शर्मा मास्टर, मा रवि दत्त शर्मा नगर अध्यक्ष,सुरेंद्र शर्मा मा, देवेंद्र शर्मा बसी, रजनीश शर्मा पुसार, देवदत्त तेडा, मंगल सेन शर्मा सराय, अशोक शर्मा गाधी, ब्रजराज शर्मा गाधी, सुनील शर्मा ललियाना, शिव कुमार शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।