रटौल में 6 नवंबर को सद्वभावना सम्मेलन , तैयारी के लिए बैठक, दी गई जिम्मेदारी
संवाददाता शमशाद
चांदीनगर।रटौल में 6 नवंबर को होगा सद्भावना व शिक्षा जागरूकता सम्मेलन | तैयारी को लेकर इस्लामिया मदरसे में किया गया बैठक का आयोजन | अध्यक्षता मास्टर देवेंद्र ने व संचालन मौलवी मन्नान ने किया |सम्मेलन में दोनों वर्गों के गणमान्य व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी गयी |
रटौल गाँव में शाही ईदगाह पर जमीअत सद्वभावना मंच -जमीअत उलमा बागपत के तत्वाधान में 6 नवम्बर को एक भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया जाना है,जिसकी तैयारी और रणनीति बनाने के लिए दोनो वर्गो के गणमान्य की एक बैठक का आयोजन पिलखन के समीप मदरसे मे किया गया |
वक्ताओं नें कहा कि आज भाईचारे की बहुत जरूरत है,हम सब मिलकर अपनें बच्चों के भविष्य के बारें में बात करें | बताया कि, 6 नवम्बर के सम्मेलन में रटौल शाही ईदगाह में बड़ागांव डगरपुर विनेपुर भागोट नंगला गोठरा आदि गाँव के सभी गणमान्य व्यक्तियो को बुलाया गया है,जहां भाईचारा बढाने व बच्चों की शिक्षा पर बात की जायेगी |
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एक वर्ग के मास्टर देवेंद्र अरोरा राजू पाल दूसरे वर्ग के मुंतजीर चौधरी वाहिद प्रधान आदि गणमान्य व्यक्तियो को जिम्मेदारी सौपी गयी है |इस मौके पर चौ सतवीर मोलाना मनान, महराज, जुनैद फरीदी, चौधरी मुब्बसिर, जाकिर हसन,मास्टर देवेंद्र, मास्टर रामनाथ, राजूपाल, रजाहसन, डब्बू ,मौलाना मेहताब, खालिद अंसारी आदि लोग मौजूद थे।