अपने व परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर पौधारोपण की प्रेरणा के साथ वृक्षारोपण महोत्सव शुभारंभ

अपने व परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर पौधारोपण की प्रेरणा के साथ वृक्षारोपण महोत्सव शुभारंभ

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी के डीएवी इंटर कॉलिज में हुआ वृक्षारोपण महोत्सव का शुभारंभ।कार्यक्रम में बागपत के एसडीएम अविनाश त्रिपाठी व बागपत कोपरेटिव जनरल मैनेजर शुगर मिल के जनरल मैनेजर वीपी पांडे रहे मुख्य अतिथि। 

इस अवसर पर आयोजित समारोह में उप जिलाधिकारी ने बच्चों से अपने तथा परिवार के अन्य सदस्यों के जन्म दिन पर एक-एक पौधा अवश्य लगाने और उनकी देखभाल भी करने की अपील की। महाप्रबंधक बीपी पांडे ने वृक्ष की महत्ता को बताते हुए कहा कि, वृक्ष है तो हम हैं, इसलिए वृक्षारोपण सभी करें । समाजसेवी और शिक्षक नेता के रूप में पहचान वाले शिक्षक नेता राकेश शर्मा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार शर्मा को शाल ओढ़ाकर एवं यथार्थ गीता देकर सम्मानित किया ।प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा ने आए हुए अतिथियों का शाल और गायत्री मंत्र लिखित पटका पहनाकर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया और बच्चों से अपील करते हुए कहा कि, अधिक से अधिक पौधारोपण करें । 

प्रेरक संबोधन के उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया । विद्यालय में स्काउट कैडेट ने स्काउट बैंड बजाकर सभी अतिथियों का मनमोह लिया और उनका ध्यान आकर्षित किया।मंच का संचालन राजेश कुमार सरोज ने किया ।कार्यक्रम में अजयवीर संजय कुमार, संजय,आशीष निगम मोनिका, सुशील शर्मा किसान नेता समाजसेवी , इंजीनियर लोकेश वत्स ,मा योगेश शर्मा, मास्टर रविदत्त शर्मा ,अशोक शर्मा, बृजराज शर्मा, सत्यनारायण, राजमंगल, विकास कुमार मानव, चट्टान सोनकर, विक्रमसिंह,अनुराधा आदि उपस्थित रहे।