सीसीटीवी कैमरे तोड़ने से रोकने पर पुलिस से मारपीट, 5 नामजद 4 अज्ञात,दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

सीसीटीवी कैमरे तोड़ने से रोकने पर पुलिस से मारपीट, 5 नामजद 4 अज्ञात,दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | सिपाही सहित गार्ड को बंधक बनाकर पीटने का प्रयास | शराब के नशे में बेखौफ होकर दिया वारदात को अंजाम | मारपीट के दौरान सिपाही की पीटते हुए वीडियो बनाई |

बदमाशों द्वारा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे तौड़ते हुए देखकर पुलिस कर्मियों द्वारा रोकने से गुस्साए बदमाशों ने पुलिस के साथ मारपीट करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए |वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सिपाही को बचाया |

घटना के संबंध में दो महिलाओं सहित 5 नामजद तथा चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया | करीब एक दर्जन गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई |

 बागपत के सरूरपुर चौकी पुलिस के साथ सरूरपुर में हुई वारदात के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक मधुर श्याम के नेतृत्व में गठित टीम ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य की तलाश में तेजी लाई गई है | महिला अभियुक्ताओं में नीरज पत्नी संदीप तथा मीना पत्नी सहदेव सरूरपुर की रहने वाली हैं | पुलिस शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है |