खतौली उपचुनाव में रालोद प्रतयाशी मदन भैया की जीत रिकॉर्ड तोड़ अंतर से निश्चित : डॉ जगपाल सिंह
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | खतौली में रालोद प्रत्याशी मदन भैया की जीत के लिए जनपद के लोगों में राजनीतिक प्रतिबद्धताएं दरकिनार कर प्रायः हर किसी पार्टी के लोग अपना समर्थन, सहयोग और रिश्तेदारियों में जाकर मदन भैया से मिलाने और नजदीकी संबंध बनाने की मुहिम चला रहे हैं |
रालोद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा जगपाल सिंह के नेतृत्व में खतौली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर मदन भैया के लिए समर्थन और वोट मांगे | इस दौरान उनके साथ बिजेंद्र वाल्मीकि, सुनेहरा, ओमबीर सिंह प्रधानाचार्य, पं सुखपाल आदि मौजूद रहे |
इस दौरान गदनपुर बनावली चित्तौड़ छछरपुर अन्ती मीरापुर खुर्द मीरापुर दलपत मोहिद्दीन पुर खानपुर बसायच आदि गांवों में घर घर जाकर मदन भैया को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका की अपील की गई |
वहीं पूर्व मंत्री कुलदीप उज्ज्वल, एड रापाल शर्मा, पं विवेक ज्योतिषी आदि भी क्षेत्र में मदन भैया के समर्थन में लोगों से अपील करने में मशगूल रहे | इस दौरान उन्हें वहाँ के क्षेत्रवासियों ने बताया कि, मदन भैया के लिए उनके रिश्तेदारों ने पहले ही आकर वोट के लिए कहा है | रालोद नेता ने बताया कि, बागपत और खेकड़ा में सभी जातियों में मदन भैया के समर्थकों ने पहले ही माहौल बना दिया है, इसलिए रालोद की जीत रिकॉर्ड तोड़ अंतर से तय है |