प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक , मछली पालकों की आय दुगना कराने व रोजगार सृजन के प्रयास 

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक , मछली पालकों की आय दुगना कराने व रोजगार सृजन के प्रयास 

159 आवेदकों में 79 आवेदन निरस्त, चयन ई -लाटरी के आधार पर

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | मत्स्य विभाग की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में शासन द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिलाधिकारी राज कमल यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारी अधिकारी मत्स्य ने बताया कि , योजना की विभिन्न परियोजनाओं में विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए, जिसमें कुल 159आवेदन अपलोड किए गए, जिसका अभिलेखीय परीक्षण एवं भौतिक सर्वे उपरांत कुल 80आवेदन पात्र एवं 79आवेदन चेक बिंदु के अनुसार अपात्र पाए गए। पात्र में से पुनः 6आवेदन, अपात्र में से पांच आवेदन कीजिये जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी व कृषि उपनिदेशक से उन्हें सत्यापन कराए जाने हेतु पुनः जांच दी गई । शासकीय गाइडलाइन के अनुसार पात्र आवेदकों का लक्ष्य के अनुसार लाभार्थी चयन ई-लाटरी के माध्यम से जिलाधिकारी की उपस्थिति में जल्द ही जिला स्तरीय समिति के समक्ष किया जायेगा। जिसमें वरीयता व प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी, जो राज्य स्तरीय समिति को प्रेषित होगी।


इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य संतोष कुमार वर्मा,जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव ,लीड बैंक मैनेजर, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित आदि उपस्थित रहे।