उपचुनाव और बाद में प्रशासन के एकपक्षीय रोल से आम मतदाता आक्रोशित, खतौली की भाईचारा जिंदाबाद रैली होगी ऐतिहासिक : राजेन्द्र शर्मा

उपचुनाव और बाद में प्रशासन के एकपक्षीय रोल से आम मतदाता आक्रोशित, खतौली की भाईचारा जिंदाबाद रैली होगी ऐतिहासिक : राजेन्द्र शर्मा

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | खतौली विधानसभा उपचुनाव के दौरान रालोद के कार्यालय प्रभारी और उसके रजिस्टर कब्जे में लेना, जीत के बाद क्षेत्र में जाने से रोकना और 18 दिसम्बर की यानि कल होने वाली भाईचारा जिंदाबाद रैली को आयोजित करने की अनुमति बहुत देर से देने पर रालोद नेताओं ही नहींं जमीनी कार्यकर्ताओं में भी सरकार पर चुनावी मशीनरी और बाद में प्रशासनिक दुरूपयोग पर चिंता और आक्रोश जताया जा रहा है | 

इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह पैरिफेरल के मवीकलां स्थित कट से सुबह 10 बजे आएंगे, जहां से बागपत, बडौत होते हुए शामली में मूर्ति अनावरण समारोह में शामिल होते हुए खतौली के लिए चलेंगे | 

रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रशासन की देरी के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आम मतदाता में आक्रोश है, जिसका आगाज खेकड़ा बागपत व बडौत से चौ जयंत सिंह के साथ बढता काफिला और फिर शामली से लेकर खतौली की जनता का अटूट प्यार और आक्रोश का  अनुशासित सैलाब देखने को मिलेगा |

रालोद द्वारा जनपद के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि, खेकड़ा स्थित पेरिफेरल कट पर सुबह 10 बजे रालोद सुप्रीम व राज्यसभा सदस्य चौ जयंत सिंह की अगुवाई में जनपद के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे तथा बागपत, बडौत व अन्य स्थानों से काफिला बढता रहेगा | निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा जगपाल तेवतिया, राजू तोमर सिरसली ने भी कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजनता के रालोद सुप्रीम से लगाव के चलते खतौली रैली के ऐतिहासिक होने का दावा किया है |